क्या आप जानते हैं पिछले 17 वर्षों से सलामिस मिरेकल अबेकस इंस्टिट्यूट 5 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए अबेकस,वैदिक मैथ एवं ब्रेन टीजर एक्टिविटी का कोर्स करवाता है ,इस कोर्स से बच्चों को क्या-क्या बेनिफिट्स होते हैं पूरा मैसेज पढ़ेंगे तो आप अपने बच्चे को यह कोर्स जरूर से ज्वाइन करवाएंगे, ऐसा हमारा विश्वास है(Based on parents and students feedback)
1) जैसा की आपको विदित होगा हमारे मस्तिष्क के दो भाग होते हैं लेफ्ट ब्रेन एवं राइट ब्रेन, विज्ञान यह कहता है कि जो इंसान लेफ्ट हैंड से कार्य करता है उसका राइट ब्रेन और जो इंसान राइट हैंड से कार्य करता है उसका लेफ्ट ब्रेन ज्यादा एक्टिवेट होता है .ब्रेन का सबसे ज्यादा विकास 5 से 14 वर्ष की आयु में होता है ,इस दौरान यदि बच्चों को दोनों हाथों का उपयोग करवाया जाए तो ब्रेन के दोनों भाग एक जैसे विकसित होंगे और बच्चा एनालिटिकल थॉट के साथ-साथ क्रिएटिव भी बनेगा ,यह कोर्स ब्रेन डेवलपमेंट प्रोग्राम है !
2) अबेकस एक ऐसा टूल है जिस पर बच्चे दोनों हाथों से कार्य करता हैं इस कारण से मस्तिष्क के दोनों भाग विकसित होंगे
3) इसी कारण बच्चे में एकाग्रता, आत्मविश्वास, क्रिएटिविटी, लिसनिंग एबिलिटी, रीडिंग एबिलिटी, मेमोरी पावर, फोटोजेनिक मेमोरी विकसित होती है एवं कैलकुलेशन स्पीड बहुत तीव्र हो जाती है
4) इस कोर्स से बच्चे गणित के भय से मुक्त हो जाते है, गणित बहुत आसान लगने लगता है, बच्चे अन्य सब्जेक्ट में भी बहुत अधिक रुचि लेने लगते है!
5) बच्चे चार से पाँच डिजिट तक के पहाड़े बड़े आराम से करने लग जाते हैं जैसे 9384 का पहाड़ा बड़ी असानी से बोल पाना
6) जितने भी प्रतियोगिता परीक्षा होती है उन सब में गणित या रीजनिंग संबंधित सवाल पूछे जाते हैं गणित में तीव्र होने के कारण बच्चे प्रतियोगी परीक्षा के गणित के सवालों को कुछ ही मिनट में कर लेते हैं और बचे हुऐ समय को पेपर के अन्य भागों में उपयोग कर पाते हैं
7) बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ने के कारण स्टेज प्रोग्राम में बच्चे पीछे नहीं रहते हैं कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे हो जाते हैं
8) फोटोजेनिक मेमोरी बढ़ने से बच्चे एक बार जो देख लेते हैं उसे भूलते नहीं है
9) कोर्स करने के बाद बच्चे की आगे की पढ़ाई एफर्टलेस हो जाती है
10) ब्रेन टीजर एक्टिविटी के कारण बच्चे का प्रेजेंस ऑफ माइंड बढ़ जाता है
इस कोर्स के फायदे नहीं जानते उनकी गलत धारणाएं एवं सही तथ्य1
गलत धारणा:- यह कोर्स करने से बच्चों की बाकि पढ़ाई पर असर पड़ता हैसही तथ्य:- यह कोर्स करने से बच्चों की बाकि पढ़ाई भी आसान हो जाती है (effortless)
2) गलत धारणा:- इस तरीके से सवाल हल करने पर पारंपरिक तरीके से सवाल हल करना भूल जाते हैंसही तथ्य:- अबेकस के तरीके से गणित के सवाल हल करने से 100 प्रतिशत एक्यूरेसी के साथ समय बहुत कम लगता है और पारंपरिक तरीके में भी कोई फर्क नहीं पड़ता
3) गलत धारणा:- गणना करने के लिए अबेकस टूल साथ ले जाना पड़ता हैसही तथ्य:- अबेकस टूल की कोर्स की स्टार्टिंग में आवश्यकता होती है उसके बाद बच्चा बिना किसी टूल के डायरेक्ट गणना कर लेता है
4) गलत धारणा:- बच्चे के स्टडी भार बढ़ जाता है! सही तथ्य:- इस कोर्स के दौरान बच्चे को केवल 10 से 15 मिनट का होमवर्क मिलता है और कोर्स करने के बाद स्टडी आसान हो जाती है
5) गलत धारणा:- कोर्स छोड़ने के बाद बच्चा भूल जाता हैसही तथ्य:- ऐसा नहीं है यह उसी प्रकार से है जैसे एक बार तैरना , बाइक या कार चलाना सीखने के बाद जीवन पर्यंत नहीं भूलते
6) गलत धारणा:- स्कूल का होमवर्क नही पुरा हो पाता फिर अबेकस् का कब करेसही तथ्य: यदि बच्चे सप्ताह मे 4 दिन की क्लास लेते है तब अबेकस का कोई होमवर्क नहीं मिलता अन्यथा 5 से 10 मिनट की प्रैक्टिस घर पर करनी होती है
7) गलत धारणा:- बच्चे बड़े होकर अबेकस कोर्स कर लेंगेसही तथ्य:- 5 से 14 वर्ष की आयु में ब्रेन की ग्रोथ सबसे अधिक होती है यह एक ब्रेन डेवलपमेंट प्रोग्राम है इसलिए यही सही समय है
8) गलत धारणा:- मेरा बच्चा इंटेलिजेंट है फिर अबेकस कोर्स करवाने की क्या आवश्यकता है? सही तथ्य:- आपका बच्चा और अधिक परफेक्ट हो जाएगा और परफेक्शन आने से एफर्ट कम लगाने पड़ते हैं
9) गलत धारणा:- हमारे मोहल्ले में या मेरे बच्चे के स्कूल में अबेकस कोर्स चल रहा है मैं वही करवा देता हूंसही तथ्य:- सलामिस अबेकस को 17 साल हो गए हैं यह कोर्स करवाते हुए और हमारा सिलेबस और कोर्स को करवाने का आसान तरीका बच्चों को जीवन पर्यंत हम से जोड़ देता है वहा से कोर्स हो जायेगा परंतु अपेक्षित परिणाम नही मिल पाएंगे
10) गलत धारणा:- स्कूल की इतनी फीस भरने के बाद बच्चे पर यह एक्स्ट्रा खर्चा क्यों करूँ? सही तथ्य:- यह आपके बच्चे के लिए लाइफ टाइम गिफ्ट है जीवन पर्यंत काम आएगा इससे बढ़िया इन्वेस्टमेंट कुछ हो ही नहीं सकती
11) गलत धारणा online abacus क्लास से फायदा नही होता? सही तथ्य:- Online Abacus क्लासेस का रिजल्ट भी बहुत अच्छा है, लिंक दिया जा रहा है खुशाल् लाहोटी जो कि दुबई से है जिसने पुरा कोर्स online zoom app के माध्यम से किया है और बहुत फास्ट कैलकुलेशन कर लेता है
आप अपने बच्चे के लिए सलामिस अबेकस कोर्स लाइफटाइम गिफ्ट के रूप में दे रहे हैंनीचे कुछ वीडियो के लिंक दिये जा रहे जिनसे बच्चो की परफॉर्मेंस एवम फीडबैक पता चलता है समय निकाल कर देखें जरूर:-
1.भूमित गुप्ता:- बहुत ही होनहार विद्यार्थी जो 5 से 6 डिजिट तक की टेबल बड़े आराम से करने में सक्षम है इसी प्रकार बड़ी सी बड़ी कैलकुलेशन चुटकियों में हल करना, अभी भूमित केनेडा शिफ्ट हो गया है और वहां पर चिकित्सा की पढ़ाई कर रहा है भूमित के पेरेंट्स के अनुसार सलामीस अबेकस के कोर्स के कारण कनाडा में भी भूमित ने धूम मचा रखी है
https://fb.watch/fCtSz8fkFW/
2.अर्पित सिंगला इन्होंने अपने आईआईटी कंप्लीट कर ली है और यह भी बड़ी से बड़ी कैलकुलेशंस सेकंड में कर लेते हैं
https://youtu.be/LsIEAA0jyuYअर्पित का यह वीडियो 11 वर्ष पहले का है
https://youtu.be/G61fPPwhmtw3.पल्लवी जैन इन्होंने अपने सीए कंप्लीट कर ली है और यह भी बड़ी-बड़ी कैलकुलेशन को चुटकियों में सॉल्व कर लेते हैं बड़े-बड़े टेबल्स भी बहुत आसानी से कर लेती है
https://youtu.be/9L7brMrMSk44. तार्यन खनूजा: अभी नीट की तैयारी कर रही है और बड़ी से बड़ी कैलकुलेशन सहजता से कर पाती है इन्होंने गूगल बॉय कौटिल्य के साथ स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस देकर सबको हैरान कर दिया
https://fb.watch/fmzAevjQK-/
5. विवेक गोदारा सलामिस अबेकस कोर्स करने का फायदा यह हुआ एसएससी का एग्जाम बड़ी आसानी से क्रैक कर लिया और मैथ्स में सौ पर्सेंट अंक अर्जित किए, इनके छोटा भाई यह कोर्स कर रहा है अभी नवे लेवल में है
6.एसपी रावण यह बैंक में सहायक मैनेजर के पद पर पद स्थापित हो चुके हैं सिलेक्शन का श्रेय अबेकस वैदिक मैथ्स कोर्स के कारण कैलकुलेशन एक्यूरेट एवं फास्ट होना
7. जतिन बंसल यह भी बैंक पीओ में सिलेक्ट हो चुके हैं इन्होंने भी कोर्स के पूरे 10 लेवल की है और आज भी ने इस टेक्निक का बेनिफिट मिलता है
https://fb.watch/fmzgv7ZAnn/
8. अनंत गाबा यह सलामिस अबेकस का कोर्स अभी कर रहे हैं और दसवें लेवल में है बहुत अधिक फास्ट कैलकुलेशन करते हैं 4 से 5 डिजिट तक के पहाड़े चुटकियों में कर लेते हैं
9. निहारिका अरोड़ा इनका भी कोर्स कंप्लीट होने वाला है और बहुत फास्ट कैलकुलेशन करते हैं स्कूल में गणित के पेपर में इस टेक्निक से मार्क्स बहुत अच्छे आने लगे हैं
10. गूगल बॉय के साथ सलामिस अबेकस के स्टूडेंट्स
https://fb.watch/fmzraJMV95/
11.vihan from USA
https://fb.watch/fmzUb4yITK/
अतः ज्यादा सोचिए मत तुरंत अपने बच्चे का एडमिशन सलामीस अबेकस कोर्स मे करवायेअधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए एड्रेस एवं फोन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है
Dr Pawan PareekManaging DirectorSalamis miracle abacus2-C-23 Jawaharnagar Sri Ganganagar RajasthanM:-9928492091, 6377775792
www.salamis.co.in
यदि आप एक अध्यापक है तब 30 मार्च 2023 तक अपने बच्चे का एडमिशन करवाएं और सलामिस गुरू सम्मान के अंतर्गत दस हजार रुपए की विशेष छूट पाएं Facebook page like जरुर करे🙏🙏🙏🙏